लापरवाही / रेलवे इंजीनियरों ने सेफ्टी ऑडिट में एफओबी के न ज्वाइंट जांचे और न ही मजबूती

भोपाल स्टेशन पर हुए हादसे में रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। दरअसल, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का सेफ्टी ऑडिट तय पैरामीटर्स पर हुआ ही नहीं था। रेलवे की इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अफसरों ने सेफ्टी ऑडिट के दौरान सिर्फ रैंप टाइल्स और प्री-कास्ट स्लैब की टूट-फूट ही जांची, ब्रिज की मजबूती जांचना तो वे भूल ही गए। इंजीनियर्स ने एफओबी के पिलर्स पर स्लैब डालने लगाए गए आर्टिकुलेटेड स्ट्रक्चर के ज्वाइंट्स की वेल्डिंग को जांचा तक नहीं।


यह खुलासा किया है इंजीनियरिंग शाखा में कार्यरत एक इंजीनियर ने। रेलवे के ही अफसरों का कहना है कि नियमानुसार ब्रिज को ज्वाइंट, टाइल्स और प्री-कास्ट स्लैब के बीच लगाए गए मटेरियल, ज्वाइंट बेल्डिंग क्वालिटी सहित अन्य पैरामीटर्स पर जांचा जाता है, लेकिन ब्रिज की ऊंचाई ज्यादा होने और ऑडिट में वक्त लगने के चलते इंजीनियर्स सेफ्टी ऑडिट की सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। 



सीनियर डीईएन संजीव कुमार ने कराया था एफओबी का सेफ्टी आॅडिट: भोपाल रेलवे स्टेशन के एफओबी सहित दूसरे स्ट्रक्चर का सेफ्टी ऑडिट सीनियर डिवीजनल इंजीनियर (कोआर्डिनेशन) संजीव कुमार की निगरानी में हुआ था। तीन सदस्य और भी थे।



  • खानापूर्ति... मार्च 2019 में सेफ्टी ऑडिट की चार सदस्यीय टीम ने जांच के नाम पर पैरामीटर्स को नजरअंदाज कर सिर्फ औपचारिकता निभाई

  • हादसे के बाद... पमरे के एजीएम शोभन चौधुरी ने स्टेशन पर ढहे एफओबी का निरीक्षण किया, चौधुरी ने घटना का ब्योरा पमरे के जीएम को भेज दिया है


किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फूटा, कइयों की कमर में चोट


घायलों का हेल्थ बुलेटिन
1. मरियम- बाएं हाथ में फ्रैक्चर,  2. नाहिदा- सीधे लोअर लिंब में फ्रैक्चर, 3. अयान- सिर में चोट और सीधे अपर लिंब में फ्रैक्चर, 4. अनुपम शर्मा- कमर में चोट, 5. खालिद वेग- सीधे लोअर लिंब में फ्रैक्चर, बेक इंजुरी, 6. सलीम उर रहमान- सीधे लोअर लिंब में सॉफ्ट इंजुरी, 7. खलील उर रहमान- माइनर सॉफ्ट इंजुरीज और सीवियर एनेक्सिटी, 8. अजय सिंह- सिंपल इंजुरी, 9. अयाज- हेड इंजुरी।


अब दे रहे सफाई...
सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन संजीव कुमार का कहना है कि डीआरएम उदय बोरवणकर के साथ 10 दिन पहले ही भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस दौरान एफओबी सहित दूसरी बिल्डिंग का मुआयना भी किया था, लेकिन तब एफओबी, उसके रैंप और उस पर बिछाए गए स्लैब में कोई खामी नहीं दिखी थी।


निरीक्षण...प्लेटफॉर्म 2 पर घुसे मवेशी, मची अफरा-तफरी


प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर डीआरएम उदय बोरवरणकर घटनास्थ्ल का मुआयना करने पहुंचे। वे जब घटना की जानकारी ले रहे थे,  तभी मवेशी, प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पीएनबी एटीएम सिरे वाले गेट से घुस गए। इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि बाद में अफसरों ने मवेशियों को बाहर भगाया।


आंखों देखी : तेज आवाज आई और पांच सेकंड में ही स्लैब नीचे आ गया


मैं घटना स्थल से महज 10 मीटर दूर खड़ा था। तभी एफओबी का स्लैब गिर गया।  आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारी भी घटना स्थल पर आ गए। इसके बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने रेसक्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। - जैसा जीआरपी के कांस्टेबल संदीप तिवारी ने बताया


मैं स्टॉल पर था। इसी दौरान संपर्क क्रांति ट्रेन आ रही थी। तभी सीमेंट गिरने की आवाज आई, लेकिन जब तक उस तरफ ध्यान गया, एफओबी का कुछ हिस्सा नीचे गिर चुका था। पांच से दस सेकंड में पूरी घटना घट गई। - जैसा वेंडर अंशुमान सिंह भदौरिया ने बताया



Popular posts
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए शिवराज; पीएम से कहा- लॉकडाउन अभी न हटाया जाए। लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण
भोपाल में अब तक 121 कोरोना पॉजिटिव / अब जिला कोरोना कंट्रोल रूम पहुंचा संक्रमण, सैनिटाइज कर 12 घंटे बंद रहा, आज से काम शुरू; स्वास्थ्यकर्मी का 2 साल का बच्चा संक्रमित
भोपाल / पिता सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी पहनकर खेल रहे अर्जुन को कैच छोड़ने पर हूटिंग का सामना करना पड़ा
कोरोना देश में LIVE / अब तक 7 हजार 785 मामले: दिल्ली में हॉट स्पॉट रहा दिलशाद गार्डन संक्रमण मुक्त हुआ, 15 दिन चले ऑपरेशन शील्ड से मिली कामयाबी
लॉकडाउन बढ़ेगा, घोषणा का इंतजार / केजरीवाल का दावा- प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला ले लिया; मोदी ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा- जान है तो जहान है