मालवीय नगर स्थित लेडीज गारमेंट्स की दुकान में खरीदार बनकर पहुंची महिला ने 20 हजार रुपए कीमत के कपड़े चुरा लिए। ये करतूत दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी की शिकायत पर टीटी नगर पुलिस ने संदेही महिला की तलाश शुरू कर दी है।
19 जनवरी को ये वारदात कोलार निवासी आलोक सक्सेना की मालवीय नगर में देशी फेब नामक दुकान पर हुई। दोपहर में एक महिला एक युवक के साथ दुकान पर पहुंची। हेलमेट लगाया युवक दुकान के बाहर खड़ा रहा। महिला कपड़े पसंद करने लगी। 20 मिनट बाद वह बगैर कुछ खरीदे अचानक दुकान से बाहर निकल गई। बाद में जब कपड़ों की संख्या मिलाई तो 7 कपड़े कम थे। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। महिला अपनी शॉल में कपड़े छिपाते हुए नजर आई। आलोक ने बताया कि चोरी गए कपड़ों की कीमत करीब 20 हजार रुपए है। दुकान मालिक ने महिला चोर का सुराग देने वाले को उचित इनाम की घोषणा की है।